यह भी देखे https://tv24newsnetwork.in/marwahi-breaking-chawal-ghotala/ 2 महीनो से हो रहा चावल का बड़ा घोटाला, जाने पूरी खबर
kawardha breaking : शोसल मीडिया में मशहूर रहे छत्तीसगढ़ के SP, दुर्ग पुलिस अधीक्षक रहे अभिषेक पल्लव ने आज कबीरधाम पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार ले लिया है । वहीं नए पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने अपनी आगामी कार्यप्रणाली को साफ करते हुए बताया कि कवर्धा में यातायात व्यवस्था, क्राइम कंट्रोल, सहित नक्सल क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की बात कही है । साथ ही नए पुलिस अधीक्षक ने वर्तमान भविष्य में होने वाले धार्मिक विवाद अथवा अन्य आपराधिक गतिविधियों पर ध्यान रखकर पहले ही मामले पर रोकने का प्रयास करेंगे । वहीं कवर्धा पुलिस अधीक्षक रहे डॉ. लाल उमेद सिंह ने नए पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव का स्वागत कर नए SP को कवर्धा कबीरधाम का कार्यभार सौंप दिया है ।




























































