यह भी पढ़े https://tv24newsnetwork.in/kanker-breaking-naxalite/ पुलिस कर्मी और माओवादियों के बिच हुई मुठभेड़, घायल महिला नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ी , मामला कांकेर जिले का
Gariaband breaking अवैध रेत खनन को लेकर आज खनिज विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है, पूरा मामला गरियाबंद जिला राजिम के ग्राम चौबेबाँधा का है जहाँ पर पैरी नदी में अवैध रूप से रेत माफियाओं द्वारा रेत खदान संचालित किया जा रहा था, जिसकी सूचना पर खनिज विभाग, राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही कर मौके से एक चैन माउंटेन मशीन को सील किया है तो वही एक रेत से भरी हाइवा को जप्त कर राजिम पुलिस को सुपुर्द किया है। आपको बता दे कि क्षेत्र में अवैध रूप से जगह जगह रेत खदान का संचालन किया जा रहा है जिस पर सूचना मिलने पर खनिज विभाग की टीम छापामार कार्यवाही कर चैन माउंटेन मशीन को सील व हाइवा को जप्त करने की कार्यवाही भी कर रही है।