new parliament नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को न बुलाने और उनसे उद्घाटन न कराने को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है।
यह भी पढ़े https://tv24newsnetwork.in/chhattisgarh-election-press-confrance/ प्रधानमंत्री के उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के उदेश्य में रखा गया प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मुख्यमंत्री के बयानों पर किया पलटवार
कोमल हुपेंडी का बयान
new parliament संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से न कराना आदिवासी समाज का अपमान है। भाजपा की मानसिकता दलित विरोधी है। इसलिए राष्ट्रपति को इस मामले में अनदेखा किया गया है। बीजेपी आज भी समाज के वंचित लोगों दलित और आदिवासी समाज को अछूत मानती है। भाजपा ऐसा मानती है कि अगर कोई शुभ कार्य एससी-एसटी से करवाया जाएगा तो अपशगुन हो जाएगा।