जीपीडीपी 2023 – 24 को स्वराज पोर्टल में तय समय तक अपलोड नही करने वाले पंचायत सचिवों का वेतन रोक दिया गया है।जनपद पंचायत तखतपुर के सीईओ ने कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के 122 ग्राम पंचायतों के सचिवों में 115 सचिवों के वेतन रोके जाने का आदेश जारी किया है।वही दो सचिवों को निलंबित किए जाने की भी अनुशंसा जिला पंचायत सीईओ को की गई है।
यह भी पढ़े https://tv24newsnetwork.in/manendragarh-breaking-suicide-case/ 35 वर्षीय महिला ने लगयी फ़ासी ,पति रहता था दूसरी पत्नी के साथ,
bilaspur breaking : ग्राम पंचायत विकास कार्यक्रम को ग्राम स्वराज पोर्टल में अपलोड करने में लापरवाही करने के मामले में बिलासपुर जिले के तखतपुर जनपद सीईओ ने 122 ग्राम पंचायतों में से 115 ग्राम पंचायतों के सचिवों और सहायक आंतरिक लेखा परीक्षक और करारोपण के वेतन रोके जाने का आदेश जारी किया है। सचिवों के विरुद्ध यह अनुशंसा ग्राम पंचायत के लिए 2023 – 24 के लिए विकास योजनाएं बनाकर स्वराज पोर्टल पर निर्धारित तिथि तक अपलोड नही करने पर किया गया है जबकि सहायक अंतरिक लेखा परीक्षक और करारोपण अधिकारियों का वेतन समय पर काम पूरा नहीं कराने के लिए रोका गया है ।दरअसल पूरे देश और प्रदेश में सचिवों को 2023 – 24 के लिए जीपीडीपी़ तैयार कर 31जनवरी तक ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करना था।लेकिन तखतपुर जनपद के 115 सचिवों ने इस महत्वपूर्ण कार्य को गंभीरता से नहीं लिया और 25 मार्च तक भी अपलोड नही किया ।इस लापरवाही के लिए जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत सीईओ हिमांशु गुप्ता को ऐसे सचिवों की पहचान कर कड़ी कार्यवाही के लिए लिखा।सीईओ हिमांशु गुप्ता ने सचिवों की मीटिंग लेकर लापरवाही करने के लिए कड़ी फटकार भी लगाई वही काम पूरा करने तक 115 सचिवों का वेतन रोके का आदेश जारी कर दिया है।साथ ही सहायक अंतरिक लेखा परीक्षक और करारोपण अधिकारियो का भी वेतन रोका गया है।वही ग्राम पंचायत टीहुलाडीह और निगारबंद के सचिव को उच्चाधिकारियों के आदेश निर्देश का पालन नहीं करने और पाक्षिक बैठक में नही आने और जानकारी उपलब्ध नहीं कराने के लिए निलंबित किए जाने की अनुशंसा जिला पंचायत सीईओ को भेजी है।