यह भी देखिये https://tv24newsnetwork.in/raipur-breaking-patwari-dharna-pradarshan/ पटवारी धरना प्रदर्शन से अब सरकारी कामकाजो में पड़ रहा बूरा प्रभाव
dhamtari breaking : एयरटेल कंपनी का टॉवर लगाने के नाम पर लाखो की ठगी करने का मामला धमतरी जिले में सामने आया है। वही ठगी करने वाले 9 आरोपियों को कुरूद पुलिस ने रायगढ़ जिला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर धमतरी लाया है , जिसमें 6 लडकियां शामिल है.
dhamtari breaking : बताया जा रहा है कि सातिर जालसाजो ने कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम चोरभट्ठी निवासी जगतु पाल को मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर अपने झांसा में लिया और कई तरह की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आरोपियो ने जगतु पाल से करीब 3 लाख 36 हजार रूपये ठग लिए वही पैसे लेने के लंबे समय बाद भी टॉवर नही लगा और पीडित द्वारा जानकारी लेने पर आरोपियों द्वारा उसे गुमराह करता रहा ऐसे में पीडित को ठगी का शिकार होने का अहसास हुआ जिसके बाद इसकी शिकायत कुरूद थाने में की गयी । पुलिस ठगी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी पुलिस को जानकारी हुई की ठगी करने वाले 9 आरोपी को रायगढ पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है जिस पर कुरूद पुलिस ने सभी आरोपी को रायगढ से धमतरी लेकर आया है और मामले को लेकर सभी से पूछताछ कर रहे है। पुलिस की माने तो आरोपी बिहार और कोलकत्ता के रहने वाले।