अब तक लोगों की जान बचाने के लिए कई आपरेशन आपने देखे होगे पर पखांजूर के परलकोट जलाश्य में एक फोन के लिए चार दिन तक आपरेशन चलते पहली बार देखा गया।जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।फोन को पानी से निकालने के लिए सोमवार से आपरेशन “सर्च मोबाइल” शुरू किया गया।जो गुरूवार को फोन निकाल कर ही समाप्त किया गया।
यह भी देखे : https://tv24newsnetwork.in/chhattisgarh-breaking-amrt-bhaarat-steshan-yojana/ अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 30 रेलवे स्टेशनों का किया जाएगा बदलाव जाने कौन कौन से स्टेशन है शामिल
Pakhanjur breaking रविवार को पखांजूर निवासी और वतर्मान में पखांजूर में ही खाद्य निरिक्षक पद में पदस्थ राजेश विश्वास अपने दोस्तों के साथ परलकोट जलाश्य में पार्टी मनाने गऐ थे इसी दौरान परलकोट जलाश्य के स्कैलवाय के पास उनका 1.54 लाख का मंहगा सेल फोन सैमसंग एस 24 अल्ट्रा पानी में गिर गया।जिसके बाद वे परेशान हो गऐ और सोमवार की सुबह ही परलकोट जलाश्य पहुंच गऐ।इस दौरान वे आस पास के उचित मूल्य के दुकानदारों को भी लगा दिया और गांव में रहने वाले गोताखोरो को बुलाकर पहले पानी में फोन खोजने का अभियान “सर्च मोबाइल” शुरू हुआ।
पंप लगाने के चक्कर में 21 लाख लीटर पानी बर्बाद
Pakhanjur breaking इस दौरान गोताखोरो की भी मदद ली गई पर जब गोताखोर असफल रहे तब पानी निकालने के लिए पंप लगाऐ गऐ और तीन दिनों तक इन पंपों से पानी निकालकर इस महंगे फोन को निकाला गया।लेकिन इसदौरान लगभग 21 लाख लीटर पानी बर्बाद कर दिया गया।जितना पानी बर्बाद हुआ,उतने पानी से लगभग एक हजार एकड़ में लगे फसलों को किसान सिंचाई करते।ऐसे में क्षेत्र के सैकड़ो किसान परेशान है।
Pakhanjur breaking : गौरतलब है कि पखांजूर में पदस्थ खाद्य निरिक्षक राजेश विस्वास स्थानिय है पर अपने कारनामों के कारण हमेशा ही विवादों और चर्चा में रहते है। स्वंम के राशन कार्ड के चावल में गड़बड़ी के मामले में वे एक बार सस्पेंड भी हो चुके है। अब अपने मंहगे फोन के लिए चार दिन का आपरेशन चला फिर फिर से चर्चा में आ गऐ है।जिस दौरान खाद्य निरिक्षक द्वारा यह आपरेशन चल रहा था उस दौरान भी स्कैल वाय से लगातार चार दिनों तक पानी निकालने को लेकरविवाद हो गया शिकायत के बाद जल संसाधन विभाग के एसडीओ मौके में पहुंचे और पानी निकालने का काम बंद कराया।लेकिन तबतक 21 लाख लीटर पानी बर्बाद हो चुका था।
उक्त मामले में अब छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।