Bhilai breaking : बिजली उत्पादन के क्षेत्र में सबसे सस्ते और सरल सोलर एनर्जी पैनल का प्रयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, कारपोरेट सेक्टर इसे हाथों हाथ लेने भी लगे हैं, इसी कड़ी में भिलाई इस्पात संयंत्र, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ी पहल करने जा रहा है जिसके तहत टाउनशिप भिलाई में गैर परंपरागत ऊर्जा को बढ़ावा देने घरों में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं ताकि बिजली की रोज़ाना लागत को कम किया जा सके।
Bhilai breaking : इसे लेकर बीएसपी के नगर सेवा विभाग में 200 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं और 32 घरों में सौर ऊर्जा के सिस्टम को लगाने का काम भी शुरू किया जा चुका है। इन सौर पैनलों के जरिए न केवल मकान रोशन होंगे, बल्कि इसके जरिये बनी हुई बिजली का उपयोग संयंत्र प्रबंधन टाउनशिप के दूसरे क्षेत्रों में भी कर सकेगा । यहाँ लगाए जा रहे सोलर पैनलो की खासियत यह है कि इसमें महँगी बैट्री की ज़रूरत बिलकुल भी नहीं होगी, पैनलों से बनी बिजली तैयार होकर सीधे बीएसपी के ग्रिड में जुड़ेगी और वहां से उपभोक्ताओं को उनकी जरूरत के हिसाब से बिजली मिलेगी। यदि उपभोक्ता की खपत कम हुई और बिजली का उत्पादन ज्यादा हुआ तो बीएसपी उनसे बिजली खरीदा भी करेगी।