chhattisgarh election लोक सेवा आयोग की चयन सूची जारी होने के बाद से पूरे प्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया है विपक्ष में बैठी भाजपा लगातार इस मुद्दे को लेकर हर तरफ से प्रदेश की सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में आज सूरजपुर में भी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा काले कपड़े पहन कर SDM ऑफिस का घेराव किया गया और उन्होंने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस घेराव के दौरान युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का अनोखा प्रदर्शन भी देखने को मिला जिसमें युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी का मुखौटा पहनकर सड़कों अपना विरोध प्रदर्शन किया।
पढ़े लिखे निम्न वर्ग के लड़के लड़कियों का भविष्य हो रहा चौपट
chhattisgarh election मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि लोक सेवा आयोग में सरकार अपने चहेतों के साथ सिर्फ उनकी नियुक्ति कर रही है जो पैसे लेकर जा रहे है। इस धांधली से पढ़े लिखे निम्न वर्ग के लड़के लड़कियों का भविष्य चौपट हो रहा है। अगर इस घोटाले में संलिप्त दोषियों पर कार्यवाही नही होती है तो युवा मोर्चा आगे सड़क की लड़ाई के लिए तैयार होगी। बरहाल इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा बैरिकेटिंग लगाकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को गेट पर ही रोक दिया गया। जिसके बाद प्रशासन की ओर से सूरजपुर एसडीएम ने उनका ज्ञापन लेते हुए ज्ञापन को छत्तीसगढ़ राज्य भवन भेजने की बात कही है ।