Chhattisgarh election : चुनाव के ध्यान में रखते हुए आज रायपुर बीजेपी दक्षिण विधानसभा की बैठक एकात्म परिसर में रखी गई. यह बैठक आगामी चुनाव को देखते हुए रणनीति बनाने और अन्य विषयों पर बात करने के लिए रखी गई , बैठक खत्म होने के बाद रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल सीएम भूपेश बघेल के बयान का पलटवार करते हुए नज़र आये .
यह भी पढ़े https://tv24newsnetwork.in/chhattisgarh-election-congress-leaders/ आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ कांग्रेस नेताओ ने निकाली रैली, जाने क्या है पूरा मामला
विधायक बृजमोहन अग्रवाल का बयान
Chhattisgarh election : विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की सीएम जांच की बात करते है हमला कब हुआ उस समय केंद्र में सरकार किसकी थी , सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह ने एनआईए की जांच रखी अब जांच की बात कर रहे है , रही बात नार्को टेस्ट की तो हम हमले के वक्त जो मौजूद थे उनकी नार्को टेस्ट में जांच होनी चाहिए जो मोटर साइकिल में भागे जिन्हे हॉस्पिटल में थप्पड़ मारा गया उनकी जांच होनी चाहिए।