Chirmiri breaking : नगर पालिक निगम चिरमिरी शहर में लंबे समय से विभिन्न समस्याओं को ले कर आम जनमानस परेशान हैं, जहां पानी की समस्याओं से ले कर ट्राफिक की अव्यवस्थाओं की वजह से जनता परेशान है, हम पेय जल की बात करें तो चिरमिरी में इन दिनों नगर निगम एवं पी एच ई विभाग द्वारा जिस जल की आपूर्ति की जा रही है वह अत्यधिक गन्दा, फिल्टर रहित दूषित है। जिससे पूरी चिरमिरी क्षेत्र के लोगो में टायफाइड जैसे रोग के लक्षण दिखाई दे रहे है . यदि समय रहते इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो यह एक माहामारी का रुप लेने में समय नहीं लेगा
यह भी देखे https://tv24newsnetwork.in/chhattisgarh-election-congress-leaders/ आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ कांग्रेस नेताओ ने निकाली रैली, जाने क्या है पूरा मामला
खाने के समान को खुले बाजार में बेचा जा रहा
Chirmiri breaking : वही शनीचरी बाजार हल्दीबाड़ी में स्लाटर हाउस में मांस मछली की दुकान ना लगाकर अब बीच सड़क में लगाया जा रहा है जिससे सात्विक भोजन करने वाले लोगो को दुर्गंध एवं खून खराबे वाली जगह से होकर गुजरना पड़ता है। जिससे उनकी भावनाओं को तो ठेस पहुंचती है और साथ ही आम जन मानस में भी बीमारियों का खतरा बना रहता है। जिसकी रोक थाम बहुत ही जरूरी है सड़क पर ही अपनी दुकान लगाने से सड़क में जाम की स्थिति बनी रहती है,साथ ही साथ शहर भर में अवैद्य शराब की बिक्री भी जगह जगह पर हो रही है, जिससे कई जीवन और परिवार अस्त व्यस्त हो जाते हैं इन असामाजिक तत्वों से शहर में चोरी और मार पीट जैसी घटनाएं आम हो चली है
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी उठा रही बड़े कदम
Chirmiri breaking : जिसको ले कर आज भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जो कि समाजहित से जुड़े मुद्दों पर अब अपने कदम बढ़ाते नज़र आ रही है, साथ ही नगर निगम कर्मचारियों को जो तीन से पांच माह का वेतन नहीं मिला है जल्द से जल्द उनका वेतन दिलाने , इन सभी समस्याओं को ले कर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने ज्ञापन सौंपा है और यह भी कहा है कि अगर इन समस्याओं का निवारण जल्द से जल्द नहीं हुआ तो बहुत ही जल्द भारतीय शक्ति चेतना पार्टी द्वारा आंदोलन भी किया जाएगा।