सभी कांग्रेस के लोग कागजो मे गोबर खरिद कर खाद बनाकर बेच दिए जबरन हि किसानो को मजबुर कर दिए लेने के लिए इस प्रकार से बहुत बडा़ घोटाला है निश्चित हि आने वाला समय प्रदेश का बहुत बडा मुद्दा बनेगा।
यह भी पढ़े https://tv24newsnetwork.in/gariaband-breaking-family-appealed-to-the-government-for-help-for-the-treatment-of-their-innocent-child/ अपने मासूम बच्चे के इलाज के लिए परिवार ने सरकार से लगाई मदद की गुहार।
Chhattisgarh breaking :- भारतीय जनता पार्टी इन दिनों भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गौठान को लेकर जाबो गौठान खोलबो पोल अभियान पूरे प्रदेश में चला रहे हैं इसी क्रम में अब राम विचार नेताम ने प्रेस वार्ता करते हुए भूपेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को प्रदेश की जनता के साथ एक छलावा बताते हुए कहा कि यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हुई योजना है.
राम विचार नेताम ने कही ये बात
Chhattisgarh breaking :- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आवाहान पर पुरे प्रदेश मे सभी गोठानो का निरिक्षण करने का कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी कि वरिष्ठ नेताओं के द्वारा लगातार चल रहा है इस चिलचिलाती धुप मे हमारे जाबाज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उन स्थानो मे जा रहे है व गोठान मे गोठान के नाम पर जो भारी भ्रष्टाचार हुआ है उसको उजागर कर रहे है भुपेश कि सरकार ने गोठान के नाम पर 1300 करोड रुपए बता कर के पता नही कहा पर लगाया होगा आज अगर ये 1300 करोड़ रुपये उसमे से मिल गया होता तो आज अलग बात होती नियम तो ये था कि गोठान समिति के बकायदे लोकतंत्रीय तरिके से चुनाव हो लेकिन आज तक चुनाव नही हुआ लेकिन सिर्फ अपने कार्यकर्ता को बुलाइज करने के लिए गोठान समिति का सचिव बनाकर पैसो का लुट किया जा रहा है सरपंच व सचिव को बलि का बकरा बनाया जा रहा है इन सभी मुद्दों को लेकर हमारे भाजपा द्वारा स्थानीय कार्यकर्ता द्वारा सभी मिलकर गोठान का निरिक्षण कर रहे है व जो भ्रष्टाचार हुआ है उसको उजागर कर रहे है .