Exam result : ओपन स्कूल 10 और 12 में इस बार 18 हजार 465 विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण
यह भी पढ़े : https://tv24newsnetwork.in/chhattisgarh-breaking-chhattisgarh-election/ दिल्ली में होने वाली कांग्रेस बैठक की तारीख अब बदली,जाने पूरी खबर
Exam result : मंगलवार को छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए है. हाई स्कूल का परीक्षाफल प्रतिशत 54.09 तथा हायर सेकेण्डरी परीक्षा का परीक्षाफल प्रतिशत 65.46 रहा। हाई स्कूल परीक्षा में कुल 37 हजार 471 छात्रों का पंजीयन हुआ था। आप को बता दे इस बार 34 हजार 161 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिसमे से 34 हजार 132 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थी 18 हजार 465 रहे वही 29 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल विभिन्न कारणों से रोका दिया गया .
यह भी पढ़े : https://tv24newsnetwork.in/bilaspur-breaking-abvp-cgpsc/ एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीजीपीएससी घोटालो का विरोध कर बिलासपुर में निकाला शव यात्रा
हाई स्कूल परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी में 4 हजार 13 परीक्षार्थी, द्वितीय श्रेणी में 7 हजार 320 विद्यार्थी तथा तृतीय श्रेणी 6 हजार 923 विद्यार्थी से उत्तीर्ण हुए।
कुल 18 हजार 465 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।