Raipur :- छत्तीसगढ़ सरकार ने झीरम कांड में शहीद हुए लोगों को याद करते हुए बड़ी घोषणा की है. अब से हर वर्ष 25 मई को छत्तीगढ़ में “झीरम श्रद्धांजलि दिवस” मनाया जाएगा. जिसमे वे हर उस व्यक्ति को सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि देनेंगे जिन्होंने अपनी जान को यहाँ नोय्चावर कर दिया। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है।
यह भी पढ़े…
https://tv24newsnetwork.in/this-minister-has-taken-the-place-of-law-minister-rijiju/ मोदी मंत्रिमण्डल में बड़ा बदलाव कानून मंत्री किरण रिजिजू की जगह अब इस मंत्री ने ली
झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाने का उद्देश्य :-
25 मई 2013 झीरम घाटी में नक्सल हिंसा शिकार हुए नेता, सुरक्षा बालों के जवान और वर्तमान में नक्सली हिंसा में शहीद हुए लोगों की स्मृति में 25 मई को प्रतिवर्ष झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया है
झीरम घाटी श्रद्धांजलि दिवस के दिन शहीदों की स्मृति में सभी शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालयों में दो मिनट का मौन रखा जाएगा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अधिकारियों-कर्मचारियों को राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने के लिए शपथ भी दिलाई जाएगी।