छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया आज जशपुर दौरे के लिए रवाना हुए हैं. इस दौरे में कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया देशभर में चल रहें कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे. दौरे में जाने से पहले पीएल पुनिया ने पूर्व सीएम रमन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, मोदी सरकार जो खेल कर रही है जनता सब समझ गई है. यह ज्यादा दिन नहीं चलेगा. साथ ही यह भी कहा की भाजपा ईडी का गलत इस्तेमाल कर रही है.
साथ ही कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा की भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. पहले केंद्रीय एजेंसियों को बहुत ही निष्पक्ष जांच करने वाली संस्था माना जाता था. यह माना जाता था कि यह जांच करेंगे तो बहुत ही निष्पक्षता के साथ जांच होगी. यह जांच एजेंसी अब निष्पक्ष नहीं रही, बल्कि भाजपा की फ्रंटल एजेंसी के रूप में काम कर रही है. जितने भी नेता उनके खिलाफ बात करते हैं उन पर जांच बैठा देते हैं.
आगे उन्होंने कहा, राहुल गांधी के खिलाफ ईडी का जो मामला चल रहा है उसको उसी नजरिए से देखना चाहिए. उन्होंने सरकार की पोल खोली. चाहे महंगाई का मामला हो, चाहे बेरोजगारी का मामला, हिंदुस्तान चीन सीमा विवाद यह सब मामले राहुल गांधी आवाज उठाते रहे. यह सरकार को नागवार गुजरता रहा है, इसलिए कार्रवाई की जा रही है. इसके विरोध में पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. उसे की समीक्षा करने के लिए जशपुर जा रहा हूं. सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता उत्साहित है. किसी भी सूरत में राहुल गांधी और ना ही उनके सैनिक डरने वाले हैं और ना ही झुकने वाले हैं.
रमन सिंह के बयान पर किया पलटवार
कांग्रेस प्रभारी ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के चोर की दाढ़ी में तिनका के बयान पर कहा कि, रमन सिंह जो भी कहें लेकिन हिंदुस्तान की जनता जान गई है कि क्या खेल नरेंद्र मोदी सरकार खेल रही है. यह ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है. देश की जनता इसका जवाब देगी. जनता सब देख और समझ रही है.