कर्नाटक में 13 मई को चुनाव नतीजे आए। जिसके बाद कांग्रेस ने एक भारी बहुमत के साथ बड़ी जीत हासिल की पर इन सब के बाद बड़ा सवाल ये था की आखिर अब cm कौन बनेगा। डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया।
एक तरफ ऐसा चेहरा जिसने अहिंदा समीकरण (AHINDA Politics) के जरिए कांग्रेस की जीत सुनिश्चित की।
दूसरी तरफ ऐसा शख्स जो कांग्रेस के लिए हर मुश्किल घड़ी में संकटमोचक रहा है। एक ऐसा शख्स जो कहता है कि मैंने सोनिया जी से कर्नाटक दिलाने का वादा किया था और पूरा किया।
आप को बता दे की अब ये निर्णय ले लिया गया है जिसमे लगभग 4 दिन लग गए, इन 4 दिन के चल रहे युद्ध में दोनों के समर्थ अपनी अपनी नराज़गी दिखते नज़र आये पर इन सब चीजों से हमे डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया में किसी प्रकार का मत भेद देखने को नहीं मिला जिसके बाद अब आखिर सिद्धारमैया को कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री चुना लिया गया। सिद्धारमैया के समर्थकों ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है। डीके शिवकुमार कर्नाटक के डेप्युटी सीएम पद के लिए राजी हो गए हैं।