छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया नारा लगाकर बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे चंदखुरी में विदेशो से आए कलाकारों ने शूटिंग की। शूटिं के दौरन न्यूजीलैंड से आए विदेशी कलाकारों ने स्थानीय लोगों, बच्चों कलाकारों के साथ खूब मस्ती भी की। साथ ही छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया नारा लगा कर यहाँ के लोगो के प्रति अपनी ख़ुशी व्यक्त की
कहा और कितने दिन चली शूटिंग :-
न्यूजीलैंड की यह शॉर्ट फिल्म रायपुर से लगे चंदखुरी कौशल्या मंदिर कैंपस में शूट की गई। साथ ही आरंग के बस स्टॉप और कुछ ग्रामीण हिस्सों में शॉट फिल्म के सीन शूट किए गए हैं। यह फिल्म की शूटिंग 3- 4 दिनों तक चली जिसके बाद अब ये लोग न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो चुकी है।
विदेशी कलाकार को भाया देसी लुक :-
फिल्म के कलाकार जॉर्ज मैसन, फोनिक्स कुनौली को छत्तीसगढ़िया देसी अंदाज काफी पसंद आया । शूट के दौरान वक्त निकालकर यह सभी इंडियन गानों पर डांस किया करते थे।
फिल्म की हीरोइन को साड़ी पहनना बहुत पसंद था, स्थानीय कलाकार के घर जाकर इन विदेशी कलाकारों ने खाना भी खाया और साड़ी पहनना सीखा साथ ही साथ आस पास के लोगो के साथ जुड़ कर छत्तीसगढ़ की संस्कृति के बारे में जाना