कर्नाटक में चुनाव प्रचार चरम पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शनिवार और रविवार को कर्नाटक के दौरे पर है और जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बता दें कि इन दो दिन में पीएम मोदी 6 जनसभाएं और 2 रोड शो करेंगे। पीएम मोदी के खिलाफ निजी हमलों के बाद भाजपा हमलावर है। मोदी भी अपनी सभाओं में इस मुद्दे को हवा दे रहे हैं। मोदी पर जब-जब इस तरह के निजी हमले हुए हैं, भाजपा को बड़ा फायदा मिला है।
पीएम ने कहा कि, कांग्रेस हर उस व्यक्ति से नफरत करती है जो सामान्य मानवी की बात करता है, जो उनके भ्रष्टाचार को सामने लाता है, जो उनकी स्वार्थ भरी राजनीति पर प्रहार करता है। इस चुनाव में भी कांग्रेस ने फिर से मुझे गालियां देने का काम शुरू कर दिया है। अब तक मुझे कांग्रेस के लोगों ने 91 बार अलग अलग गालियां दी हैं।
इन्होने छत्तीसगढ़ और राजस्थान के किसानों से जो वादे किए वो अभी तक धरती पर उतरे नहीं हैं। कांग्रेस ने इस क्षेत्र के गन्ना किसानों को अपने हाल पर छोड़ दिया था जबकि हम उनकी समस्याओं को प्राथमिकता पर दूर कर रहे हैं।