कोरोना मामले की बात करें तो बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,355 केस सामने आए हैं, जबकि 26 लोगों की मौत हुई। बता दें कोरोना के एक्टिव केस लगातार पांचवें दिन कम हुए हैं। बीते दिन 57,410 केस दर्ज किए गए। इससे पहले 22 अप्रैल को सबसे ज्यादा 67,806 एक्टिव केस मिले थे।
10 दिन बाद एक्टिव केस 60 हजार से कम हुए हैं। 16 अप्रैल को देश में 60,313 लोगों का इलाज चल रहा था, जिसके बाद यह आंकड़ा बढ़ता चला गया। नए केस में कमी और ज्यादातर लोगों के ठीक होने के चलते एक्टिव केस कम हो रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले चार दिनों में नए केस 10 हजार से कम मिले हैं। 23 अप्रैलको 6,904 नए केस सामने आए थे, 16 लोगों की मौतें हुई थीं। 24 अप्रैल को 6,934 नए संक्रमित मिले थे। वहीं 24 लोगों की मौतें हुई थीं। 25 अप्रैल को 9,629 केस दर्ज किए गए थे और 29 लोगों की मौतें हुई थीं। वहीं, बुधवार यानी 26 अप्रैल को भी 9,355 केस सामने आए हैं।इससे पहले शनिवार यानी 22 अप्रैल को कोरोना के 10 हजार 112 नए मामले मिले थे, जबकि 29 लोगों की मौत हुई थी। इस दौरान 9,833 लोग ठीक भी हुए थे।