कर्नाटक की तरह ही महाराष्ट्र की राजनीति में भी हलचल चल रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने एक बार फिर विपक्षी एकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां विपक्षी नेता उनके साथ होने की बात कह रहे हैं, वही पवार लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं, जिससे विपक्ष की एकजुटता पर संदेह पैदा हो रहा है।
राकांपा प्रमुख ने कहा कि- मुख्यमंत्री बदलने के बारे में संजय राउत ने जो कुछ भी कहा है वह उनके अपने सूत्रों से ही पता चला होगा। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अजित ने खुद इस बात को पागलपन बताया है। बता दें, कल सड़कों पर पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें अजित पवार को भविष्य का सीएम बताया गया था। इस पर अजित ने प्रतिक्रिया देते हुए पागलपन बताया था।
पवार ने बारसु रिफाइनरी परियोजना को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि किसी भी आगामी परियोजना के बारे में उनका विचार महत्वपूर्ण नहीं है। बल्कि स्थानीय लोगों और इन परियोजनाओं से प्रभावित लोगों की राय लेना जरूरी है, जिसे सुनने की आवश्यकता है।पवार ने कहा कि मैंने उनसे कहा कि सरकार को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और स्थानीय लोगों के साथ इस मुद्दे पर भी चर्चा करनी चाहिए।