ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी-2 14 एवेन्यू में आग लगने की खबर है। यहां एक बिल्डिंग के निचले हिस्से में आग लगी है।यह आग कई फ्लोर तक फैल गई| जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। फायर इंजन विभाग की टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया जा चूका है । आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। फिलहाल किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, आग लगने की की घटना करीब 11: 45 बजे की है। बिल्डिंग में जब आग लगी तो वहां कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। फ्लैट से आग की लपटें उठती देख पूरी सोसायटी में भगदड़ मच गई। लोग डर गए, बिल्डर प्रबंधन के साथ फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पर पहुंचे और आग पर काबू पाया लिया ।
बताया जा रहा है कि सोसायटी के एल टावर के फ्लैट संख्या 2097 में आग लगी थी। जिस फ्लैट में आग लगी उसमें ताला लगा हुआ था। जिस वजह से आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। फ्लैट किसका है अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है |