भिलाई स्टील प्लांट में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं और न ही संस्थान का प्रबंधन इस पर संज्ञान ले रहा हैं | इसी का नतीजा है आए दिन स्टील प्लांट के किसी न किसी विभाग में हादसे की ख़बर आती रहती हैं | गुरुवार को फिर एक हादसा सामने आया | स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस 1 की लिफ्ट में एक मजदूर फंस गया |
प्लांट के सूत्र बताते है कि घटना के समय लिफ्ट पूरी तरह से लॉक हो गयी थी | बताया जाता है कि समय-समय पर मेंटेनन्स नहीं किये जाने के कारण ऐसी स्थिति पैदा हुई | घटना के बाद लिफ्ट में फंसे मजदूर ने बचाओ,बचाओ की आवाज़ लगाई| पीड़ित मजदूर की आवाज़ सुनकर तत्काल फ़ायरब्रिग्रेड को सूचना दी गई | मौके पर पहुंची फ़ायरब्रिग्रेड की टीम ने मजदूर को सफलता पूर्वक निकल लिया |
लिफ्ट से निकाले जाने के बाद उसे तत्काल इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया | मजदूर की गंभीर हालात को देखते हुए जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया |डॉक्टरों ने बताया कि मजदूर के पैरों में काफी जख्म हैं उसे मुख्य रूप से पैर में ही चोट आई हैं | फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं हैं|
इस बीच मजदूर संगठनों ने इस घटना पर चिंता जताते हुए स्टील प्लांट प्रबंधन से मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की हैं|साथ की कहा कि पीड़ित मजदूर को नियमानुसार मुआवजा दिया जाये |