रेस्क्यू टीम के लोगों ने जिस लगन और समर्पण भाव से काम किया, वह प्रशंसनीय मुख्यमंत्री श्री बघेल मुख्यमंत्री ने कहा -ऑपरेशन दुरूह था, संकट आए, संघर्ष आए, लेकिन हिम्मत बनी रही मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू टीम को किया सम्मानित राज्य शासन उठाएगी राहुल साहू की पढ़ाई-लिखाई एवं चिकित्सा का खर्च।
एक दिव्यांग बच्चा जो बोरवेल में 105 घंटे हर पल मौत और जिंदगी के बीच झूल रहा था ऐसे में . बच्चे को बचाने वाला बचाव दल किसी देव दूत से कम नहीं है,, इस बुरे काम में लगे बचाव तालुका आज मुख्यमंत्री ने विशेष सम्मान किया मुख्यमंत्री निवास में हुए सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सदस्यों मौजूदगी में सम्मानित किया गया
इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर-चांपा जिले के बोरवेल में फंसे बच्चे को निकालने के लिए चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन पर डाक्यूमेंटरी फिल्म बनाने की बात कही कही,, ताकि यह फिल्म भविष्य में ऐसी होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए भी सीख बने,, राहुल रेस्क्यू ऑपरेशन में भूमिका निभाने वाले जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ, सेना और पुलिस के जवानों सहित इस आपरेशन में सहयोग देने वाले लोगों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल की पढ़ाई, लिखाई एवं उसके चिकित्सा का पूरा खर्च राज्य शासन द्वारा वहन करने की अपनी घोषणा दोहराई।