भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा वनडे मैच भारी बारिश के कारण रद्द हो गया। दूसरा वनडे मैच हैमिल्टन में खेला जा रहा था। लेकिन लगातार बारिश ने खेल को खराब कर दिया। बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज में भरत अभी 0-1 से पीछे है।
दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। वहीं टीम इंडिया सीरीज में वापसी का इरादा लिए उतारी थी। लेकिन बारिश ने खलल डाल दी। पहले 29-29 ओवर का मैच कराने का फैसला लिया। वहीं खराब मौसम के बाद आखिरकार मैच रद्द हो गया। अब 30 नवंबर को होने वाले तीसरे वनडे पर टीम इंडिया की जीत पर रहेगी। टीम इंडिया के पास सीरीज बराबरी पर खत्म करने का मौका होगा।
भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 12.5 ओवर में 89/1 का स्कोर बनाया। वहीं एक बार फिर सूर्यकुमार यादव ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। थोड़े से हुए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के साथ शुभमन गिल ने भी बल्ले से कमाल किया। अब तीसरे और अंतिम मैच में टीम इंडिया सीरीज बराबर करने के इरादे से मैच खेलेगी।
भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में दो बदलाव किए हैं, संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर प्लेइंग-11 से बाहर हैं। इसके बाद भारत की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है। शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल ।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), डिरेल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हैनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन ।