पहाड़ों में हो रही बर्फ़बारी के चलते उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के कई राज्यों में तेजी से पारा गिर गया है। वहीं अब और ठंड बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में शीतलहर भी चलने लगी है। वहीं, अंडमान के पास सागर में सर्कुलेशन की वजह से तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में अगले 5 दिन तक बारिश हो सकती है।
इन इलाकों में हो सकती है तेज बारिश
अगले दो हफ्ते तमिलनाडु और पुडुचेरी में सामान्य से कम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि मौसम मॉडल कम बारिश की संभावना जता रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार तक अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों ने ये भी कहा कि कोई प्रमुख मौसम प्रणाली बंगाल की खाड़ी में नहीं है। इसकी वजह से तमिलनाडु में तेज बारिश की संभावना है।
न्यूनतम तापमान रह सकता है इतना
बता दें कि दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स शनिवार को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रिकॉर्ड की गई। दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। IMD के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान शनिवार को सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को 24 घंटे का ओवरऑल एक्यूआई 336 रहा। जान लें कि 0 से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच AQI संतोषजनक, 101 से 200 के बीच AQI मध्यम, 201 से 300 के बीच AQI खराब, 301 से 400 के बीच AQI बहुत खराब और 401 से 500 के बीच AQI गंभीर समझा जाता है।