दिल्ली । दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के जेल की अपनी कोठरी में कथित तौर पर ‘‘मालिश’’ कराने के वीडियो पर विवाद के बीच तिहाड़ जेल के एक पूर्व विधि अधिकारी ने दावा किया कि वहां ऐसी गैरकानूनी गतिविधियां आम बात हैं और प्रभावशाली कैदियों की यौन इच्छाओं की पूर्ति तक की व्यवस्था वहां की जाती है।
तिहाड़ जेल में अधिकारी एवं प्रवक्ता के तौर पर काम करने वाले सुनील गुप्ता ने ‘दावा किया कि रसूखदार लोगों को देश की सबसे बड़ी जेल में अधिकारियों के साथ ही कैदियों से सभी तरह की विशेष सुविधाएं मिलती थीं।
गुप्ता ने कहा कि जब उन्होंने कुछ मामलों में शिकायत की तो उन पर कार्रवाई भी की गयी थी।
गौरतलब है कि धन शोधन के आरोपों में गिरफ्तार जैन की कुछ कैदियों से मालिश कराते हुए दिखाने वाली एक वीडियो 19 नवंबर को सामने आने पर तिहाड़ जेल प्रभावशाली कैदियों को वीआईपी सुविधाएं देने को लेकर विवादों के केंद्र में है। मालिश करने वाला एक कैदी बाद में बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्सो) कानून के तहत आरोपी बताया गया।
विभिन्न खबरों में कहा गया है कि यह एक पुराना वीडियो है जिस पर पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है और तत्कालीन जेल अधीक्षक अजीत कुमार समेत संबंधित अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था।
आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया कि ये वीडियो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लीक किया है जिसने जैन के खिलाफ अपनी जांच के तौर पर इन्हें हासिल किया था।