भिलाई। पुलिस द्वारा लगातार ऑनलाइन अवैध कारोबार पर नकेल कसने कार्रवाई की जा रही है। इसमें सबसे प्रमुख है ऑनलाइन सट्टा गिरोह के गुर्गों को पुलिस धर दबोच रही है। वहीं सोमवार की देर रात देश के एक शहर के महादेव सट्टा में शामिल दुर्ग और भिलाई के युवकों को गिरफ्तार किया। इन्हे पुलिस ने हिरासत में लिया है। साथ ही सट्टा के काम में शामिल वस्तुओं को भी बरामद कर लिया गया है।
दुर्ग और भिलाई के युवक बड़ी संख्या में महादेव एप में सट्टा खिलाते पकड़ा रहे है। सोमवार की देर रात छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से महादेव के एक ब्रांच को पुलिस ने नेस्तनाबूद किया।
एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने बताया कि बालाजी नगर खुर्सीपार भिलाई निवासी रोहित सिंह (18) पिता जितेंद्र कुमार सिंह, कैंप-2 भिलाई निवासी हिमांशु कौशल (18) पिता गजानंद कौशल, मॉडल टाउन नेहरू नगर निवासी ऋषभ ठाकुर (20) पिता संतोष ठाकुर को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि एक अन्य आरोपी मंजिल नेगी (24) पिता गीता अपूर्व नेगी को भी हिरासत में लिया है, जो पश्चिम बंगाल का निवासी है। जबकि पांचवां आरोपी नाबालिग है, जिसकी उम्र 17 वर्ष है।