बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिले में 14 से 20 नवंबर तक बाल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पुलिस मुख्यालय बलौदाबाजार में चाइल्ड लाइन हेल्प सेंटर के माध्यम से सेक्रेट हार्ट स्कूल की नन्ही बच्ची काव्या शर्मा को एक दिन की पुलिस अधीक्षक बनाया गया। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा एवम उप पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे ने बच्चों का स्वागत किया एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय से संबंधित संपूर्ण गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही छात्रा काव्या शर्मा को 1 दिन का पुलिस अधीक्षक बनाकर अपनी कुर्सी जैसे ही बैठाया तो बच्ची के खुशी का ठिकाना नहीं रहा और साथी बच्चो ने ताली बजाकर अपनी खुशी जाहिर की।
एस पी दीपक झा ने इस अवसर पर आए सभी स्कूली बच्चों को टाफिया बांटी। बच्चो ने भी अधिकारियों के हाथो में थैंक्स चाइल्ड हेल्प लाइन स्लोगन लिखा हुआ बैंड बांधा। स्कूली बच्चों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिटी कोतवाली कंट्रोल रूम यातायात थाना आदि भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान यातायात प्रभारी ने बच्चों को उनके अधिकार व कानूनी प्रावधान की विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही ऑनलाइन ठगी, साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराध, पॉक्सो अधिनियम, गुड टच बैड टच, अनुशासन, स्वास्थ्य, पोषण आहार एवं यातायात जागरूकता के संबंध में जानकारी प्रदान किए एवं बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब दिया। इस दौरान अधिकांश बच्चों ने बड़े होकर पुलिस विभाग में आकर देश सेवा करने की बात कही।