बिलासपुर : पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बहू और जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी ने एफआईआर को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, वो इस एफआईआर को कोर्ट में चुनौती देंगी। बिना किसी कोर्ट ऑर्डर के दुर्भवाना से ग्रसित होकर जोगी परिवार को दबाने के लिए एफआईआर दर्ज किया गया है। जबकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आगे उन्होंने कहा कि, जोगी कांग्रेस आने वाले दिन में जोगी अधिकार पदयात्रा करने जा रही है, सरकार इससे डर गई है, घबरा गई है। पहले भी उनके पिता अजीत जोगी और पति अमित जोगी पर एफआईआर दर्ज कर जोगी परिवार को डराने और दबाने की कोशिश की गई । इस बार सरकार ने उन्हें टारगेट किया है। लेकिन मैं एक मां हूं, जोगी परिवार की बहू बेटी हूं, ऐसे में इससे डरूंगी नहीं और पूरी हिम्मत से इसका सामना करूंगी।
आगे उन्होंने कहा कि, कांग्रेस सरकार को ठीक उसी तरह जोगेरिया हो गया है, जैसे पूर्ववर्ती सरकार को हुआ था। आगे ऋचा जोगी ने खुद को आदिवासी बताते हुए कहा, कि उनके पिता और चाचा जब आदिवासी थे, तो उनकी बेटी भतीजी कैसे आदिवासी नहीं रहेगी। ऋचा ने सरकार पर सत्ता और पावर का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है साथ ही छानबीन समिति पर भी सवाल खड़े किया है।