भिलाई : छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्व विद्यालय ने देश के सबसे पुराने तकनीकी विश्वविद्यालय जेएनटीयू हैदराबाद के सहयोग से बीटेक छात्रों को डबल डिग्री देने की एक नई पहल की है। यूजीसी द्वारा अप्रैल 2022 में नए नियमों को जारी करने के बाद जेएनटीयू हैदराबाद और सीएसवीटीयू भिलाई के प्रतिनिधियों के बीच बैठक संपन्न हुई | जिसमें यह निर्णय लिया गया कि छात्र दो नियमित डिग्री कार्यक्रमों में नामांकन कर सकेंगे। इच्छुक छात्र सभी इंजीनियरिंग विषयों के बीटेक कार्यक्रमों के साथ बीबीए (डेटा एनालिटिक) की दोनों पर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं । इससे बीटेक के छात्रों को इंजीनियरिंग के साथ-साथ मैनेजमेंट सीखने में काफी फायदा होगा। इससे छात्रों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।