कल बिलासपुर में हुए डकैत का पर्दाफाश हुआ, हथियार बंद बदमाशो ने बिजली ऑफिस से डकैती की घटना को अंजाम देकर 13 लाख 33 हजार ले गए थे |
बिलासपुर : कल शाम तकरीबन 7 बजे बिलासपुर के दयालबंद स्थित बिजली आफिस से हथियार बंद बदमाशो ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था, जिसे बिलासपुर पुलिस ने 20 घण्टे के अंदर में सुलझा लिया | पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना के मास्टर माईंड आरोपी पिंटू यादव ने 15 दिन पहले लूट की घटना को अंजाम देने के लिए प्लान बनाया था, और रेकी करने के लिए बिजली ऑफिस जाया करता था। ऑफिस के कर्मचारी पिंटू यादव पर शक नही कर पाते थे क्योंकि आरोपी ऑफिस में लाइन मैन के रूप में काम कर चुका था | तभी जब पिंटू को पता चला कि आफिस में मोटा रकम जमा हो गया है, उसे आज जमा करने वाले है तभी पिंटू और उसके 5 सहयोगी के साथ हथियार लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया |
लूट की पैसे को बिलासपुर के मधुबन शमशान घाट में बंटवारा किया गया, वही ऑपरेटर के पर्स और मोबाइल को नदी में फेंक दिया ताकि निशान न रह सके कोतवाली पुलिस और एसीसीयू की टीम ने आरोपियो तक पहुँच कर लूट की रकम 11 लाख 70 हजार बरामद कर आरोपियो की कब्जे से 2 तलवार,1 कुल्हाड़ी, 2 चाकू,और एक पिस्टल बरामद किया गया | सभी आरोपियो को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजा गया है |