धमतरी : जिले के नवीन तहसील कुकरेल में जोडने से अरौद,भोयना सहित 6 ग्राम पंचायत के लोग नाराज हो गए है | आपत्ति के बाद भी उनके गांव को जोडा गया है, ऐसे में अब सभी गांव के लोग तहसील धमतरी में ही यथावत रखने की मांग को लेकर उग्र आंदोलन करने की बात कह रहे है, दरअसल राज्य सरकार ने उप तहसील कुकरेल को पूर्ण तहसील बनाया है | जिसमें धमतरी तहसील से लगे जंवरगांव,अरौद,लीलर,भोयना,मथुराडीह और भंवरमरा को जोडा गया है, जिसका शुरू से ही ग्रामवासी विरोध कर रहे थे |
ग्रामीणो ने बताया की पहले उनका गांव धमतरी तहसील में था, लेकिन अब कुकरेल तहसील में जोड देने से ग्रामीणो को आने जाने में लंबी दूरी तय करना होगा | जिससे ग्रामीणो को परेशानी होगी | इसके साथ ही और भी कई तरह की दिक्कतो का सामना करना पडेगा | जिसके चलते सभी गांव के सरपंचो ने अपने गांव को यथावत धमतरी तहसील में रखने की मांग कर रहे है | बहरहाल परीक्षण के बाद प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजने की बात जिला प्रशासन कह रहे है |