आरंग : राजधानी रायपुर से लगे आरंग इलाके के एक ढाबा संचालक ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें थाना प्रभारी समेत SI के खिलाफ बिना जांच किए मारपीट समेत झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद सोनकर समाज के लोगो मे काफी आक्रोश है। उन्होंने थाना पहुंच कर कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी कर अपना विरोध जताया है।
पूरा मामला आरंग का है जहां एक ढाबा संचालक बुधराम को चखना दुकान राजेश निषाद और राजू निषाद ने खूब प्रताड़ित किया | उसके खिलाफ थाने में झूठा केस भी दर्ज कराए | उसे इतना प्रताड़ित किया, कि वो मजबूरी में मौत को गले लगाने को बेबस को हो गया | मौत की गोली खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की आज वो अस्पताल में पड़ा है, ये सब बातें हम नहीं सुसाइड नोट कह रही है |
सुसाइड नोट में बुधराम ने लिखा कि मेरे को राजू निषाद और राजेश निषाद ने इतना प्रताड़ित किया, कि मैं ये कदम उठाने जा रहा हूं, मुझे माफ करना. मैं मरना नहीं चाहता था, लेकिन मजबूरी में कदम उठा रहा हूं. राजेश निषाद और राजू निषाद अपने भैया-भाभी का धौंस दिखाकर प्रताड़ित किए हैं |
सुसाइड नोट में बुधराम ने आगे लिखा कि राजेश निषाद कहता है कि भैया-भाभी पार्षद हैं, कांग्रेस राज है कुछ नहीं कर सकते | इसके साथ ही उसने नोट में लिखा कि थाना प्रभारी कमला पुषाम ठाकुर न जांच की, न मुआयना की, ऐसे की FIR दर्ज कर दी, जिसमें मुझे मारपीट समेत कई केस में फंसाने की कोशिश की गई | इसके अलावा बुधराम ने लिखा कि गिरधारी और राजेश मुझे रास्ते में रोककर धमकी देते थे, तुझे अंदर करा देंगे, जान से मार देंगे. धमकी और प्रताड़ना से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या जैसे बड़ा कदम उठाया है | अब देखना यह होगा कि पुलिस क्या कार्रवाई करती है |