छत्तीसगढ़ में मौसमी तंत्र की वजह से बस्तर से सरगुजा तक बड़े क्षेत्र में बरसात हुई है। सबसे अधिक 32.2 मिलीमीटर बरसात तो जगदलपुर में दर्ज की गई है। यह इस सीजन की सबसे भारी बरसात है उसके अलावा रायपुर के तिल्दा, बिलासपुर, अंबिकापुर, बलरामपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, महासमुंद, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग और बालोद जिलों में भी बरसात हुई है। मौसम विभाग ने अगले चार घंटों यानी रात 10 बजे तक आकाशीय बिजली गिरने अथवा अंधड़ उठने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग की ओर से शाम 6.10 पर जारी चेतावनी के मुताबिक 22 से अधिक जिलों में आकाशीय बिजली गिरने अथवा अंधड़ उठने की संभावना बन रही है। इसमें कांकेर, धमतरी, कोण्डागांव, बालोद, गरियाबंद, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर बलौदा बाजार, महासमुंद, जांजगीर-चांपा, बेमेतरा, कवर्धा, मुंगेली, बिलासपुर, कोरिया, रायगढ़, कोरबा, पेण्ड्रा रोड, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और उससे लगे जिले शामिल हैं।
बरसात की वजह से ठंडा हुआ मौसम
अधिकांश हिस्सों में हुई बरसात की वजह से दिन का मौसम रोज की अपेक्षा काफी ठंडा हो गया। बुधवार को मुंगेली में सबसे अधिक 40.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। बिलासपुर और पेण्ड्रा रोड में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं दुर्ग में 39.4 और राजनांदगांव में 38.8 डिग्री सेल्सियस का तापमान दर्ज हुआ है। जगदलपुर का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री तक नीचे लुढ़क गया। यह सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है।