जैजैपुर : गांव में अवैध शराब को बंद कराने सैकड़ों की जन संख्या में महिला पुरुष थाना पहुंचे | आपको बता दे की सक्ती जिले के जैजैपुर थाना क्षेत्र चोरभट्टी गांव में बिक रहे अवैध शराब को बंद कराने के लिए गांव के सैकड़ों के संख्या में महिला पुरुष ट्रैक्टर कार बाइक से थाना पहुंचे | वही गांव में बने सोलह महिला समूह के सदस्य मिथलेश बाई चंद्रा ने बताया कि कई बार थाने में गांव में अवैध शराब बिकने की सूचना देने की बात कहते हुए शराब भेजने वालों पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई नही होने के कारण गांव के गली में महिलाओं का निकलना मुश्किल हो गया है |
शाम होते ही हर मोहल्ले पर शराब बिकने की बात कही, वही शराब बंद कराने की बात को लेकर गीता चंद्रा पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बताया, की कई बार महिलाओं के द्वारा थाने पर लिखित शिकायत करने के बाद भी पुलिस कार्यवाई नही करनें पर गांव की सोलह महिला समूह और पुरुष थाना पहुंचकर शराब को बंद कराने के लिए थाना और तहसीलदार को ज्ञापन देने की बात कही | साथ ही महिलाओं ने कहा है, कि एक सप्ताह के अंदर गांव में बिक रहे अवैध शराब को पुलिस द्वारा बंद नहीं कराने पर उग्र आंदोलन करने को कही बात। वही गांव में भारी मात्रा में बिक रहे | अवैध शराब को पूर्ण रूप से बंद कराने को लेकर तहसीलदार ने जल्द उच्च अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही।