रायपुर : राजधानी रायपुर में लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की मामला सामने आया है, कबीर फायनेंस द्वारा लोन दिलाने का झांसा देकर तीन लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी हुई है, पीडित ने जिसकी शिकायत तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई थी, मामले में तेलीबांधा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है |
व्यवसाय के लिए लोन का झांसा देते हुए आरोपी पुरूषोत्तम मानिकपुरी अपने आप को कबीर फायनेंस का संचालक बताया, प्रार्थी के ही परिचित के लोगों से मिलाकर विभिन्न व्यवसाय के लिए अपने कबीर फायनेंस कंपनी से लोन दिलाने की बात कहीं, तब प्रार्थी एवं पीड़ितगण व्यवसाय के लिए लोन लेना इच्छा जाहिर किये जिस पर आरोपी पुरूषोत्तम मानिकपुरी ने अपने कबीर फायनेंस कंपनी का रूल बताया कि बैंक मे खाता खुलवाने के लिए प्रत्येक को 10-10 हजार रूपये नगद जमा करना होगा, लोन सिक्युरिटी के लिए लोन का 10 प्रतिशत रकम एफडी बनाने के लिए आफिस मे जमा करना होगा ।
इसके एक सप्ताह के अंदर लोन पास होकर आप लोगों के खाता मे ट्रान्सफर कर दिया जायेगा। आरोपी के लुभावने स्कीम से पीड़ित प्रभावित हो गये थे, प्रार्थी देव कुमार पटेल ने 30 लाख रूपये लोन लेने के लिए 10 प्रतिशत की दर से 1 लाख 50 हजार रूपये आरोपी पुरूषोत्तम मानिकपुरी के पास जमा किया था | प्रार्थी और उसके 3 साथियों से लोन दिलाने का झांसा देकर 3 लाख 80 हजार रूपये धोखाधडी की गई थी, मामले में तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी पुरूषोत्तम मानिकपुरी और टीका शंकर सिदार को गिरफ्तार किया है |