धमतरी : कॉलेजो में पढने वाले छात्रों को पढाई में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति शासन से मिलती है….वही छात्रवृति के लिए आनलाईन फार्म जमा करने की अंतिम तारिख 31 अक्टूबर 2022 था | लेकिन समय पर जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र नही बनने के कारण धमतरी जिले के करीब एक हजार छात्र फार्म नही भर पाए है, ऐसे में छात्र आनलाइन पोर्टल को पुनः प्रारंभ करने की मांग कर रहे है |
दरअसल सत्र 2022-23 में छात्रवृति फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टबूर 2022 था, छात्रों ने बताया की बीते 2 महिने से तहसील कार्यालयो में छात्र जाति व आय प्रमाण पत्र बनवाने आवेदन कर रहे है, लेकिन उन्हे समय पर प्रमाण पत्र नही मिल पा रहा है | ऐसे में छात्र आनलाइन छात्रवृति का फार्म नही भर पाये है, फिलहाल छात्र पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति आनलाइन पोर्टल को दुबारा प्रारंभ करने की मांग कर रहे है, ताकि छात्र छात्रवृति से वंचित ना हो |