सक्ती : पुलिस किस कदर वसूली पर उतर आई है, उसकी बानगी सक्ती में सामने आई है | सक्ती थाने में पदस्थ आरक्षक किशोर साहू पर 17 हजार वसूली का आरोप लगा है, पीड़ित ने एसडीओपी और एसपी से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है |
सक्ती एसडीओपी तस्लीम आरिफ ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है दरअसल, रिक्शा चालक जयप्रकाश रात्रे ने पीने के लिए घर में 1 पाव शराब रखा था. सक्ती थाने के आरक्षक किशोर साहू, सिविल ड्रेस में पहुंचा और जयप्रकाश के घर में घुस गया. घर में पीने के लिए रखी 1 पाव शराब को जब्त किया और जयप्रकाश रात्रे को थाने ले आया. फिर उससे रुपये की मांग की गई और डेढ़ घण्टे थाने में बिठाया गया. बाद में,आरक्षक किशोर साहू की मांग पर 17 हजार रुपये दिए गए, जिसके बाद जयप्रकाश रात्रे को छोड़ा गया,आरक्षक की वसूली के मामले आने के बाद सक्ती एसडीओपी तस्लीम आरिफ ने कहा है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी |
आपको बता दें सक्ती थाने में वसूली का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई मामले आ चुके हैं. वसूलीबाज पुलिसकर्मियों पर सख्ती से कार्रवाई नहीं होने और उच्चाधिकारियों के संरक्षण मिलने से वसूलीबाज पुलिसकर्मियों के हौसले बढ़ जाते हैं ,अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं ?