धमतरी : धमतरी जिले में कार खरीदने के लिए एक नाबालिग का अपहरण करने का मामला सामने आया है |वारदात को अंजाम देने वाले दो नाबालिग सहित चार आरोपी को बिरेझर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
क्या है पूरी वारदात :
मामला 21 जून 2022 का है, बताया जा रहा है कि कुरूद क्षेत्र के ग्राम अछोटी निवासी नारायण साहू के नाबालिग बेटे गौरव साहू को अज्ञात लोगो के व्दारा अपहरण किया गया था, और फिरौती के रूप में उसके पिता से 20 लाख रूपये की मांग की गई थी, जिसकी रिपोर्ट नाबालिग के पिता ने बिरेझर पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराया था | पुलिस की माने तो आरोपियों ने कार खरीदने के लिये अपने दोस्त का अपहरण कर उसके परिजन से फिरौती की रकम मांगने अपराधिक षडयंत्र कर सुनियोजित तरीका से अपहृत बालक के लोकेशन उसके परिजन एवं दोस्तो से लेकर अपने साथी आरोपियों को शेयर करते थे, जिसके बाद आरोपी द्वारा गौरव साहू का पीछा कर उसे अपहरण कर उसके परीजन से 20 लाख रुपये की मांग किये |
बताया की मामले में नाबालिग के पिता द्वारा पुलिस को सूचना देने पर पुलिस तत्काल सभी तरफ नाकाबंदी कर दिया, जिसकी जानकारी आरोपियो को होने पर गौरव साहू को रायपुर के बेरला क्षेत्र में डरा धमका कर छोड़ दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया था | जिसके बाद से पुलिस आरोपियो की तलाश कर रही थी, पुलिस की माने तो पकडे गए आरोपी तोषण ठाकुर,सुरेन्द्र साहू एवं दोनो नाबालिग आरोपी रायपुर के रहने वाले है, वही पुलिस ने आरोपियो के पास से घटना में इस्तेमाल कार को भी जब्त कर लिया है |