जांजगीर : जांजगीर में दुकान के सामान व बोर्ड, बैनर को सड़क तक फैलाने वाले व्यवसायियों पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। ट्रैफिक जाम व आवागमन में होने वाली परेशानियों को देखते हुए प्रशासन, पुलिस व नगर पालिका द्वारा ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है, ताकि शहर वासियों को आवागमन में कोई परेशानी न हो।
त्यौहार के सीजन आते ही दुकान के बाहर फ्लैक्स, बैनर, पोस्टर के साथ सामान को फैला कर लगाने वाले दुकानदार सक्रिय हो गए हैं। कमाई के चक्कर में शहर की सड़के सकरी हो जाती है। जिसकी वजह से उस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामाना करना पड़ता है। शहर में सड़क किनारे अतिक्रमण पर रोक लगाने राजस्व, पुलिस व नगरपालिका जांजगीर नैला द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करने की तैयारी की गई है। इसके लिए व्यवसायियों के साथ अधिकारियों ने बैठक की है और उन्हें अपनी दुकान के तय दायरे में रहने कहा गया है। ताकि लोगों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना न पड़े। विभाग का यह कहना है कि त्योहारी सीजन में बाजार में भीड़ रहती है। व्यवसायी अपने उत्पादों के प्रचार प्रसार के लिए सड़कों को बैनर पोस्टर से पाट देते हैं। सबसे अधिक दिक्कत तब होती है, जब व्यवसायियो द्वारा दुकान के सामने पंडाल बना दिया जाता है। शहर में व्यवसायी वर्ग की मनमाने रवैये से लोगों को काफी परेशानी होती है।
सड़क में पंडाल लगे होने से सड़क संकरी होते जाती है। इससे उस रास्ते गुजरने वालों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, व दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। जिसे देखते हुए इस बार संयुक्त टीम द्वारा ऐसे दुकानदारों को समझाइश दी जाएगी। इसके बाद भी वे अतिक्रमण से बाज नहीं आएंगे तो बेजा कब्जा करने वाले संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिसमें उनके सामान भी जब्त भी किए जाएंगे |
अवैध पार्किंग बड़ी समस्या त्योहारी सीजन में व्यवसायी अपने दुकान के बाहर पंडाल जरूर बना देते हैं, पर ग्राहकों की सुविधा के लिए पार्किंग की सुविधा का ख्याल नहीं रखा जाता है। जिसकी वजह से ग्राहक को पार्किंग के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी 4 पहिया वाहनों की पार्किंग में आती है। अगर लोग सड़क पर कार खड़ी कर देते हैं तो उससे ट्रैफिक जाम के साथ अन्य लोगों को भी रास्ते से गुजरने में काफी परेशानी होती है।