जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिले के शासकीय विभागों में 106 करोड़ 82 लाख 78,762 रुपए का बिजली बिल बकाया है, जिसे वसूलने के लिए विधुत विभाग संबंधित विभाग के अधिकारीयों को नोटिस भेज रहा है, नोटिस भेजने के बाद भी अगर शासकीय विभागों द्वारा राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा तो, उस शासकीय विभागों के विधुत कनेक्सन काटे जायेंगे , शासकीय विभागों के साथ ही साथ गैर शासकीय कनेक्शन के 1 अरब 6 करोड़ 82 लाख 78762 हज़ार रूपए का बिजली बिल बकाया है, जिसे वसूलने के लिए बड़े बड़े बकायादारों का लिस्ट बनाकर विधुत कनेक्सन काटे जाने की तैयारी की जा रही है, विधुत विभाग के अधिकारियों ने सभी बकायदारों से अपील किया है कि, वह अपने बिजली बिलों का जल्द से जल्द भुगतान करें नहीं तो कनेक्शन काटे दिए जाएंगे, कनेक्शन काटे जाने से आप लोगों को ही काफी परेशानी होगी, कनेक्शन काटे जाने से पहले अपने बिलों का भुगतान करें और होने वाले परेशानियों से बचे !