रायपुर : राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में पुरानी रंजिश के चलते बलवा का मामला सामने आया है,पीड़ित अपने दोस्तों के साथ गौरा गौरी विसर्जन देखने गया था, उसी समय लच्छू सोनी, प्रमोद बाग, पप्पु ताण्डी, प्रिंस ऊर्फ आफरिदी खान और उसके अन्य साथी अपने मोटर सायकल में आये और पीड़ित हिमांशु निहाल और निखिल यादव को पुरानी रंजीश को लेकर चाकू मारकर घायल कर दिया, हिमांशु निहाल के सिर के पीछे भाग कमर के पीछे और निखिल यादव के चेहरा, सिर के पीछे प्राण घातक हमला किया गया है, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं हैं, तेलीबांधा थाने में मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की जांच में जुटी है।
पुरानी रंजिश के चलते अमलीडीह और श्याम नगर के लड़कों में जमकर बलवा हुआ। बदमाशों ने तलवार, चाकू रॉड और डंडों से आपस मे वार किया। 4 लोग घायल और 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास और बलवा की धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। इसके बाद पुलिस ने 8 आरपियों को गिरफ्तार कर लिया है।




























































