बलरामपुर : बेहतर सड़कों को क्षेत्र के विकास का आधार माना जाता है लेकिन अम्बिकापुर बनारस मार्ग पूरी तरह से जानलेवा गढ्ढों मे तब्दील हो चूका है , वहीं आम जतना बदहाली के आंसू बहा रहे हैं , सरकारी विकास के दावे पूरी तरह से खोखले साबित हो रहे हैं, लोक निर्माण विभाग पूरी तरह.से उदासीन है । ऐसे मे आम जनता जान जोखिम मे डाल कर सफर करने को मजबूर है।
तस्वीरों मे दिख रही ये सड़क कोई आम सड़क नहीं बल्की नेशनल हाईवे है, लेकिन अधिकारियों के उदासीन रवैये के कारण सड़क पूरी तरह से गढ्ढो मे तब्दील हो चूकी है, जिसकी वजह से आये दिन दुर्घटनाएँ होती रहती है, हालात इतने खराब हैं की लोगों को 40 कि.मी. का सफर तय करने मे 3 घंटे लग जाते हैं । क्षेत्र की जनता चिकित्सा के लिये पूरी तरह से अम्बिकापुर पर निर्भर है , ऐसे मे ना जाने कितने गंभीर मरीज खराब सड़क की वजह से अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते हैं।
लोकनिर्माण विभाग ने बरसात से पहले 3 कीमी सड़क का निर्माण कराया , लेकिन निर्माण कार्य इतना घटीया था की पहली बारीश मे ही सड़क पुरी तरह से टूट कर गढ्ढों मे तब्दील हो गयी ।और विभाग के अधिकारी मामले मे पुरी तरह से चुप्पी साधे हुये हैं ।
हालांकि जिले के कलेक्टर मामले में आश्वासन का पुल बांधते हुये दोबारा टेंडर करा कर निर्माण कराने की बात करते नजर आ रहे हैं लेकिन परेशान जनता को बेहतर सड़क कब नसीब होगा यह देखने वाली बात होगी।