रायपुर : राजधानी के बाजारों में रोशनी के पर्व दिवाली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शहर के बाजारों सहित सडक़ों पर कपड़े, सजावटी सामान, पूजा-सामग्री और अन्य दुकानें सज चुकी हैं। रोशनी के पर्व दिवाली बहुत नजदीक है। इसको लेकर बाजारों में लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है |
धनतेरस, रूप चतुर्दशी और दिवाली तक जमकर खरीदारी होगी। राजधानी के प्रसिद्ध गोलबाजार, एमजी रोड, लाखे नगर चौक में लक्ष्मी पाना, मिट्टी के साधारण और सजावटी दीपक, मोमबत्तियां, खीली-फूले की अस्थायी दुकानें खुल गई हैं। लोग सुबह से शाम तक विशेष रूप से खरीदारी करेंगे। कारोबारी साड़ी, रेडीमेड कपड़े, सजावटी सामान, इलेक्ट्रॉनिक आइटम का अतिरिक्त स्टॉक मंगवा चुके हैं। दुकानों के बाहर विशेष सजावट की गई है।
सुरक्षा की दृष्टि से भी राजधानी के पुलिस और जिला प्रशासन ने तगड़ी व्यवस्था की है भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की की तैनाती की गई है वहीं नगर निगम की टीम भी लगातार दुकानों पर पहुंच रही है और लोगों को हिदायत दे रही है कि सड़कों पर सामान ना लगाएं और कोई इस प्रकार से अगर व्यक्ति मिल रहा है जो सड़कों के बाहर सामान लगा रहे हैं उन पर भी नगर निगम कार्रवाई कर रही |