मध्य प्रदेश (छिंदवाड़ा) : कभी ड्रेस कोड, कभी हिजाब, कभी राष्ट्रगान, तो कभी प्रार्थनाएं… हमारे शिक्षा के मंदिर अक्सर इन वजहों से सुर्खियों में रहते है। अब तिलक लगाने पर बवाल मचा हुआ है। कुछ बच्चे तिलक लगाकर स्कूल आ गए, तो टीचर ने इस पर ऐतराज जताया। और बच्चों की जमकर पिटाई भी कर दी।
घटना आदिवासी विकासखंड बिछुआ के खमारपानी की है। माध्यमिक स्कूल घोराड़ में एक शराबी शिक्षक ने स्कूल आए 6 बच्चों की पिटाई इसलिए की है कि उन्होंने अपने माथे पर तिलक लगाया था। घटना के बाद हंगामा मच गया है। बच्चों ने घर जाकर अपने परिजनो को इसके बारे में जानकारी दी। बाद में मामला पुलिस चौकी तक पहुंचा, इस मामले में शिक्षक को तुरंत स्कूल से हटा दिया गया है | मामला छिंदवाड़ा के मिडिल स्कूल का है।
एसआई पूनम उइके ने बताया कि शिक्षक ओमप्रकाश के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. उन्होंने यह भी बताया कि परिजनों ने तात्कालिक तौर पर किसी भी तरह से बड़ी कार्रवाई करने की मनाही कर दी थी इसलिए शिक्षक के खिलाफ कोई भी प्रकरण दर्ज नहीं किया गया |