IND vs PAK, T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है और इस वक्त आठ टीमों के बीच पहले दौर के मुकाबले खेले जा रहे हैं। यहां से टॉप चार टीमें अगले दौर यानी सुपर 12 में पहुंचेंगी, जहां से वर्ल्ड कप की असली लड़ाई शुरू होगी। ऑस्ट्रेलिया में हो रहे वर्ल्ड कप में वैसे तो कुल 16 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं और खिताब के लिए कडी़ मेहनत कर रही हैं। लेकिन फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार भारत और पाकिस्तान मैच का है। दोनों टीमें वर्ल्ड कप में करीब एक साल बाद फिर से आमने-सामने होंगी।
दोनों ही टीमें ग्रुप बी का हिस्सा हैं और 23 अक्टूबर को मेलबर्न में अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज करेंगी। हालांकि इससे पहले मेलबर्न के मौसम पूर्वानुमान ने फैंस की चिंताएं बढ़ा दी हैं। मौसम पूर्वानुमान की मानें तो मेलबर्न में 23 अक्टूबर को 80% तक बारिश की संभावना है और इसके रूकने की भी उम्मीद कम है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के इस महामुकाबले पर रद्द होने का खतरा मंडराने लगा है।
आईसीसी ने वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा है। यानी मैच रद्द होने की स्थिति में यहां दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेंगे। हालांकि आईसीसी के नियम के मुताबिक, किसी भी मैच के परिणाम के लिए कम से कम 5-5 ओवर का मैच होना चाहिए। इसका मतलब है कि अगर बारिश रूकती है और सब कुछ सही रहता है तो मैच के अधिकारी 5-5 ओवर का मैच करवा सकते हैं।