रायपुर……….
शहर के वीआईपी रोड स्थित मैगनेटो मॉल में, शुक्रवार को ,एशियन एकेडमी ऑफ़ फ़िल्म एंड टेलीविजन विश्विद्यालय द्वारा “नवरंग नवरात्रि 2022” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत विश्विद्यालय सहित शहर के अन्य स्कूलों और विश्वविद्यालयों के बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। प्रतिस्पर्धा में “स्टार किड्स”, ” नृत्य प्रतियोगिता” और “गरबा” प्रतियोगिता शामिल थे। इस प्रतिस्पर्धा में रायपुर शहर के स्कूल, कॉलेज, नृत्य एकेडमी, के करीब 100 से ज्यादा प्रतियोगीयों ने भाग लिया। प्रतिस्पर्धा के जज और विशेष अतिथि के रूप में फाउंडर ऑफ़ शैफाली याशिका क्रिएशन के चीफ़ शैफाली मखिजा , नेक्सट लेवल डांस एकेडमी के डांस गुरु राकेश बनछोड़ मौजूद थे।कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के डीन श्री संतोष स्वर्णकार और प्रतिस्पर्धा के जजों के द्वारा विजेताओं को सर्टिफिकेट और गिफ्ट हैमपर देकर प्रोत्साहित किया गया। स्टार किड्स प्रतिस्पर्धा में दीक्षा चौधरी ने राधा के परिधान में दूसरा स्थान प्राप्त किया तो वहीं राधा और कृष्ण की जोड़ी में आहाना रेहाजा और आलेख श्रीवास ने प्रथम स्थान हासिल किया। डांस प्रतियोगिता में 15 साल के ऊपर के वर्ग में समीर पल और 15 साल के नीचे की केटेगरी में एल पवनी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
स्टार किड्स प्रतिस्पर्धा में दीक्षा चौधरी ने राधा के परिधान में दूसरा स्थान प्राप्त किया तो वहीं राधा और कृष्ण की जोड़ी में आहाना रेहाजा और आलेख श्रीवास ने प्रथम स्थान हासिल किया। डांस प्रतियोगिता में 15 साल के ऊपर के वर्ग में समीर पल और 15 साल के नीचे की केटेगरी में एल पवनी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। तो वहीं आकाश सोनी और शुभम स्कॉट पहला स्थान प्राप्त करने में सफल रहें।कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने के लिए पत्रकारिता विभाग,फोटोग्राफी विभाग,पीआर एंड इवेंट विभाग,मैनजमेंट,परफार्मिंग आर्ट्स विभाग के छात्रों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन देते हुए विश्वविद्यालय के डीन श्री संतोष स्वर्णकार ने कहा कि छात्रों के द्वारा प्रस्तुत नवरंग कार्यक्रम बेहद शानदार रहा।उन्होंने आगे कहा कि ऐसे अवसर बच्चों के भीतर छुपी प्रतिभा को बाहर निकालने का कार्य करते हैं। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, स्पॉन्सर्स और छात्रों को बधाई दी। यह आयोजन एशियन एकेडमी ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविजन विश्विद्यालय के स्कूल ऑफ़ एडवर्टाइजिंग ,पीआर ऐंड इवेंट विभाग के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें अविनाश मैग्नेटो मॉल का वेन्यू पार्टनर के तौर पर सहयोग रहा।कार्यक्रम के प्रायोजक सन एंड सन ज्वेलर्स मोटवानी कॉन्सलटींग ,होटल सेंटर पॉइंट, इन सीव ओवरसीज, रैपिंग ब्लिस बाय रिंकी थे।