नवरात्र के पावन पर्व पर बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल,धर्मनगरी कवर्धा द्वारा सर्वजन कल्याणार्थ की भावना से मां भगवती दुर्गा के महापूजन के साथ चूनरी यात्रा एवं सिंदुरार्चन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।बाबा महाकाल भक्त मंडल के विकाश केशरी ने बताया कि नवरात्र के पंचमी यानी आज 30 सितंबर शाम 07 बजे हमारे द्वारा ये चुनरी यात्रा एवं सिंदुरार्चन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है,जिसमें माँ महामाया मंदिर से पूजन पश्चात चुनरी यात्रा निकाल कर माँ विंध्यवासिनी मंदिर में पहुँचकर चुनरी अर्पित कर सिंदुरार्चन किया जाएगा एवं माँ की पूजा की जावेगी।
सभी प्रधान देवी पीठो में जाकर समिति सदस्य चुनरी एवं सिंदुरार्चन करेंगे।21 मीटर लम्बी चुनरी से शुरुवातविकाश ने बताया कि धर्मनगरी कवर्धा में पहली बार हो रहे इस आयोजन हेतु इस वर्ष 21 मीटर लम्बी चुनरी को हाथों में लेकर हम यात्रा निकालेंगे जिसे मातारानी को अर्पित करके सिंदुरार्चन किया जाएगा।बिना डीजे-धुमाल जसगीत गाते निकलेगी यात्रा पहली बार हो रहे इस आयोजन में किसी तरह के बड़े साउंड सिस्टम डीजे-धुमाल का उपयोग नही किया जा रहा है,सिर्फ परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ जसगीत गाते हुए यात्रा निकलेगी।
उक्त यात्रा की तैयारी में बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल के सुधीर केशरवानी,आकाश यदु,नीरज चंद्रवंशी,केतुल नाग,अभिषेक आमदे,करन धर्मी,रूपेश चंद्रवंशी,अविनाश गुप्ता,लेखा चंद्रवंशी,अंकित देवांगन,कृष्णा यादव,विवेक जायसवाल,बृजेश चंद्रवंशी,यकीन ठाकुर,अमन ठाकुर,अमित धुर्वे,निक्कू आमदे सहित समस्त सदस्य तैयारियों में लगे हुए है।