“संवाददाता सुबोध तिवारी दुर्ग”
पाटन’हमर बेटी-हमर मान’ योजना शुरू होने के दूसरे दिन दो थानों की टीम के साथ विशेष रक्षा टीम सीएम भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन पहुँची,, यहॉं शासकीय कन्या विद्यालय और स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्राओं को कानूनी अधिकारों सहित विभिन्न अधिकारों की जानकारी दी गई ।
राज्य की बेटियों को सशक्त और सुरक्षित करने के उद्देश्य से शुरु किये गए विशेष अभियान ‘हमर बेटी- हमर मान’ के तहत बेटियों की सुरक्षा, उनके मान-सम्मान की रक्षा, उनके कानूनी अधिकार, गुड टच – बैड टच, छेड़खानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया क्राइम से बचाव के तरीके बताए गए ।
साथ ही महिला हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी जिसके माध्यम से बेटियां अपनी शिकायत, अपनी परेशानी, अपने साथ होने वाले किसी भी दुर्व्यवहार और अपराध की सूचना दर्ज करा पायेंगी। शिकायत पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर डीएसपी शिल्पा साहू, पाटन एसडीओपी देवांश सिंह राठौर, एएसआई संगीता मिश्रा, रक्षा टीम दुर्ग के साथ साथ थाना पाटन और थाना रानीतराई की टीम मौजूद रही।