प्रदेश में 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू होगी … कृषि मंत्री ने कहा कि एक नवंबर से धान ख़रीदी प्रारंभ करने की तैयारी हो रही है। इसके लिए अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए ज चुके हैं। धान खरीदी को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सीएम को आज पत्र लिखा…. बीते साल किसानों को हुए परेशानी का जिक्र प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र में किया. बीजेपी के पत्र को कृषि मंत्री ने हास्यास्पद बताया…….उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर धान खरीदी की तैयारी जानकारी मिलते ही श्रेय लेने के लिए चिट्ठी लिखी है। रविंद्र चौबे ने कहा कि अपनी सरकार में तो कभी एक नवंबर से धान ख़रीदी शुरू नहीं कर पाए।