भिलाई इस्पात मजदूर संघ को मान्यता प्राप्ति के बाद केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के भिलाई नगर आगमन पर सेक्टर – 5 यूनियन कार्यालय में उनका स्वागत किया गया । इस अवसर पर उनके स्वागत के लिए राऊत नाचा का आयोजन भी रखा गया। मंत्री ने भारत माता, भगवान विश्वकर्मा ,दंतोपंत ठेंगडी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम प्रभारी एवं कार्यकारी अध्यक्ष चन्नाा केशवलू , महामंत्री रवि शंकर सिंह तथा उनके साथियों ने 101 किलो की फूल माला पहनाकर केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री का स्वागत किया ।
इसके साथ ही बीएमएस ने वेज रिवीजन पूर्ण करने, भिलाई से ट्रांसफर हुए कर्मियों की वापसी, वाहनों में लगाए जा रहे क्यूआर कोड को रद्द करना, सम्मानजनक वार्षिक बोनस की मांग, 2003 से 2008 के बीच भर्ती नान टेक्निकल कर्मियों की प्रशिक्षण अवधि को प्रमोशन में जोड़ना, 650 वर्गफीट तक की मकान को लाइसेंस पर कम दरों में देना, सम्मानजनक पदनाम का मामला शामिल था।
स्वागत भाषण में कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने मंत्री के द्वारा बीएमएस को समय देने के लिए आभार व्यक्त किया गया। उसके पश्चात भिलाई कर्मियों के मुद्दों पर महामंत्री रवि शंकर सिंह द्वारा एक ज्ञापन उन्हें सौंपा गया। भारतीय मजदूर संघ द्वारा कर्मचारी हितों से जुड़े इन मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के लिए उनसे आग्रह किया गया। मंत्री ने सबसे पहले भिलाई इस्पात मजदूर संघ की जीत पर सभी कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को बधाई दी । साथ ही उन्होंने कहा कर्मचारी हितों के लिए में आपके साथ खड़ा हूं । जितना संभव होगा मेरी ओर से मदद मिलेगी ।